क्या आप आज भी टिकट बुक करने के लिए रेलवे स्टेशन पर लाइन लगते है या फिर किसी एजेंट की Help लेते है टिकट बुक करने के लिए. अगर आप आज भी ऐसा करते है तो आज की ये पोस्ट आपके लिए ही है. आज मई आपको इंडियन रेलवे की वेबसाइट IRCTC के बारे में बताने वाला हु जिसकी हेल्प से आप घर बैठे ऑनलाइन टिकट आसानी से बुक कर सकते है और रेलवे स्टेशन के धाखे खाने से बच सकते है. आज इंटरनेट की हेल्प से ऑनलाइन टिकट बुक करना बेहद आसान हो गया है.
आज mein आपको IRCTC क्या है और IRCTC में अपना अकाउंट कैसे बनाये इन सबकी जानकी आज मई आपको दुगा. IRCTC मई टिकट बुक करने के लिए आपको IRCTC की वेबसाइट में अकाउंट क्रिएट करना पड़ता है जिसकी हेल्प से हम ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है.अगर आपका अकाउंट IRCTC में नहीं होगा तो आप टिकट बुक नहीं कर सकते है.
IRCTC Kya Hai? What is IRCTC?
सबसे पहले मई आपको ये बताना चाहता हु की IRCTC का फुल फॉर्म क्या है तो इर्कटक का मतलब है India Railway Catering and Tourism Corporation और इसको हिंदी में हम“भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम” कहते है.
IRCTC इंडियन रेलवे की एक सहायक कंपनी में से एक है जो की हमें Catering (Khan-Pan), Tourism (Paryatan) Aur Online Ticket Booking की सुविधा प्रदान करती है.इर्कटक का हेड ऑफिस दिल्ली में है और IRCTC की ऑफिसियल वेबसाइट www.irctc.co.in/ है जिसकी हेल्प से हम ऑनलाइन टिकट बुक कर सकते है.अब IRCTC ने अपनी Official Apps को launch कर दिया है जिसका नाम IRCTC रेल Connect है इस App के जरिये आप अब अपने TIckets को अपने मोबाइल से ऑनलाइन बुक कर सकेंगे.
जैसे की हम जानते है की IRCTC Ki Official Website को कुछ दिन पहले Modify करके इसका Interface Ko Change किया गया है जो की उसेर्स को काफी Attractive और पसंद आ रहा है. Interface Ko Change होने के साथ-२ काफी यूजर-फ्रेंडली भी हो गया है.अब IRCTC में रजिस्टर करना और भी ज्यादा इजी हो गया है.आज मई आपको मोबाइल से IRCTC में अकाउंट कैसे बनाते है इसकी पूरी जानकारी दुगा क्युकी लोग मोबाइल से ही अब हर काम करना पसंद करते है जो की काफी आसान भी है.
IRCTC Me Account Banane Ka Tarika?
Mobile Se IRCTC App Ke jariye Account Open Karne Ke Liye Kuch Simple Steps Ko Follow kare.
Step 1: सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में Play Store में जाये और वह पर IRCTC की एप्लीकेशन को Install करे.
Step 2: IRCTC की Application Install करने के बाद उसको ओपन करे ओपन करते ही आपको कुछ इस तरह का Interface दिखाई देगा.अब ट्रैन टिकट options पर क्लिक करे.
Step 3:फिर आपको IRCTC का पेज दिखाई देगा. नई अकाउंट को क्रिएट करने के लिए आपको निचे रजिस्टर के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
Step 4: Register के Options पर क्लिक करते ही आपको User Registration का एक फॉर्म open होगा यहाँ आपको अपनी Details को Fill करना है.
- Username: Username में आपको एक कोई Unique User Name Ko Create करना होगा आप अपनी मर्जी का कोई यूजर नाम क्रिएट कर लीजिये. जो यूजर नाम आप लगे उसमे (3 se 10) Characters ही आप ले सकते है आप यहाँ Only Letters, Numbers Aur Underscore का ही उसे कर सकते है.आप कोई Special character का Use नहीं कर सकते है.अगर Username Select करते Time red Show करे तो वो यूजर नाम Available नहीं है जो Available होगा वो Automatic Green हो जाएगा.
- Password:अब आपको एक Unique Password Create करना होगा आपका जो पासवर्ड है वो काम से काम 8 Characters का होना चाहिए और ज्यादा से ज्यादा 15 Characters का होना चाहिए.पासवर्ड के अंदर काम से काम Ek Small Letter, Ek Capital Alphabet Aur Ek Numeric Digit Hona Chahiye, तभी आपका पासवर्ड Accept होगा वर्ण नहीं. यद् रहे जब Green Colour Show होगा तभी आपका पासवर्ड Accept होगा Red SHowहोगा तो नहीं होगा.
- Confirm Password:Confirm Password में Wohi पासवर्ड को आपको अगेन Fill करना होगा Jaisa Aapne क्रिएट kiya Hua है.
- First Name:: यहाँ आपको अपना First नाम Fill कारन है.
- Middle Name: ये Options है अगर आपका कोई Middle नाम है तो वो यहाँ Fill करेंगे.
- Last Name: Last Name में आप अपना लास्ट नाम जो भी होगा वो फइलल करेंगे.
- Date Of Birth: आप अपनी DOB को Fill करेंगे.
- Gender: यहाँ आपको मेल/ फीमेल जो भी है वो Select कारन पड़ेगा.
- Mobile No: आपको अपना मोबाइल नो फइलल करना होगा यद् रहे आप वो ही मोबाइल नो को यहाँ फइलल करेंगे जिससे आपने कभी और IRCTC ki Website पर Account Create किया है तो वो मोबाइल नो Accpect नहीं करेगा इसलिए ध्यान रहे की वही मोबाइल नो डेल जिस से आपने कभी IRCTC पर अकाउंट नहीं Create किया हो.
- EMail Id: आपको अपनी एक EMail Id Fill Up करनी होगी इस Email ID पर एक Verify Code IRCTC आपको Send करेंगे.
Sari Details Ko Fill Karne ke Bad Next Par Click kar Dete Hai.
Step5: अब आपको यहाँ पर बाकि की Field Fillup करनी है.So Follow It.
- Nationality: आपको यहाँ आप किस कंट्री से हो वो फइलल करना है हम यहाँ इंडिया सेलेक्ट कर लगे.सिक्योरिटी
- Security Questions: यहाँ आपको कई सरे Security Question मिलेंगे आप उनमे से किसी एक के को Select कर लीजिये इसका उसे तब होगा जैसे जब आप अपना पासवर्ड भूल जाएगी तो आपसे एक Security Question पूछा जाएगा यहाँ वही Security Question को आपको Select करना है.
- Security Answer: अब जो आपने सिक्योरिटी क्वेश्चन को सेलेक्ट किया है उसका आंसर यहाँ आपको फइलल करना है.
- Occupation: यहाँ आपको अपना Occupation Select करना है जो भी Occupation हो आप वो Select कर सकते है.
- Marital Status: Marital status में आप जो भी हो Single Ya Married वो Select कर सिक्योरिटी.
STEP-6: Ab Aapko Yaha Par Baki Ki Fields Fillup Karni Hai Jaise Aapke Address Details. So Follow It.
- Residential Address: Yaha Aapko Aapke Ghar Ka Address Ko Fill Karna Hoga
- Area: Aapka Jo Bhi Area Hoga Wo Fill kar Dege.
- Select Country: Country Me India Select Kar Lege.
- Pin Code: Aapko Yaha Par Apne Area Ka Pin Code Fill Karna Hai.Aap Jaise Hi Apna Pin Code Dalege Wo Automatic Aapki District Ko Select kar Lega.
- City: City Me Aapko Apni City Fill Karni Hai, Aap jaha Rahte Ho.
- Post Office: Post Office Me Aapko Apne Area ka Post Office Ko Select karna Hoga
- Phone Number: Yaha Aapko Apna Phone No Fill karna Hoga, Isi Phone Par Ek OTP Code Aapko Aaega IRCTC Ki Taraf Se Jisko Aapko Verify Karna Hoga.
Sari Details Ko Fill Karne ke Bad Next Par Click kar Dete Hai.
STEP-7: Jaise Hi Aap Details Fill Up Karke Click Karege, Aapko Ek Congratulation Ka Message Aayega.Jisme Wo Bol Raha Hai Ki Aapne Users Ko Successfully Registered Kar Liya hai,Magar Abhi Aapko Apna Mobile No Aur Email Id Ko Verify Karna Hoga.Verify Karne Ke Liye Hamko Apne Account Me Login Karna Hoga Islie Ok Par Click Karke Login Kar Lete Hai.

STEP-8: Apne Account Me Login Karege Apna User Name Jo Aapne Create Kiya Hai, Usko Type Kar Lete Hai Aur Jo Password Hume Create Kiya Tha Usko Fill Karke Login Ke Button Par Click Kar Lege.

STEP-9: Ab Hamko Mobile Par Jo OTP Aaya Hai Aur Jo EMail Id Me OTP Aaya Hai, Un Dono OTP Ko Verify Karna Hoga. Verify Mobile Number Me Aapke No Par Ek OTP Aaya Hoga Usko Fill Karege Aur Aapki Email Id Par Ek OTP Aaya Hoga Usko Fill karke, Verify User Button Par Click Karege

STEP-10: Congratulation Ka Ek Message Aaye Jisme Likha Hoga OTP Verification Successful For The User. Ab Hamra Verification Successful Ho Gaya Hai, Iske Bad Hum Ok Button par Click Karege.

Irctc 24 hour Customer Care Number:-
IRCTC Ke Customer Care Number Par Call Karke Aap Koi Bhi Information Ko Aasani Se Le Sakte Hai. Toll-Free:-0755 661 0661
Aadhik Jankari Ke Liye Is Link Par Click Karke Information Le Sakte hai Click Link:–Irctc Contact
About The Post:-
आज हमने ये जाना की IRCTC Kya Hai, IRCTC Me ID Kaise Banaye? अपने मोबाइल से Online IRCTC App के जरिये अकाउंट कैसे open करे? इर्कटक से रिलेटेड सभी जानकारी आज मैंने आपको बताई.अगर ये आर्टिकल आपको Accha लगा तो आप इसे शेयर करे और अगर आपको IRCTC में अकाउंट बनाने में कोई भी Problems आये तो आप मुझे Mailकर सकते है या फिर IRCTC Customer Care No ( 0755 661 0661) पर कॉल करके अपनी किसी भी Problem Ka Solution ले सकते है.
0 Comments